۷ آذر ۱۴۰۳ |۲۵ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 27, 2024
लखनऊ

हौज़ा/5 जून 2023 से 25 जून 2023 तक, दीनी तालीम व तरबियत कैंप लगाया जा रहा हैं यह कैंप दफ़्तर ए नुमाइंदगी मरजा ए आला दीनी अयातुल्लाह अल उज़मा सैयद अली हुसैनी सिस्तानी (द.ज़) लखनऊ हिन्द के ज़ेरे निगरानी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत के लिए बासलाहियत व ज़ी इस्तेदाद टीचर्स के ज़रिए क़याम व तआम व दीगर ज़रूरीयात सहूलियात के साथ बीस रोज़ा कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,कार्यालय नुमाइंदगी मरजा ए आला दीनी अयातुल्लाह अल उज़मा सैयद अली हुसैनी सिस्तानी (द.ज़) लखनऊ हिन्द के ज़ेरे निगरानी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की दीनी तालीम ओ तरबियत के लिए बासलाहियत व ज़ी इस्तेदाद टीचर्स के ज़रिए क़याम व तआम व दीगर ज़रूरी सहूलियात के साथ बीस रोज़ा (5 जून 2023 से 25 जून 2023 तक) दीनी तालीम व तरबियत कैंप लगाया जा रहा हैंं

।और डिजिटल मार्केट के कोर्स के लिए होनहार नौजवानों को चुना जाएगा ताकि मिल्लत के नौजवानों को बिज़नेस में आगे बढ़ाया जाए।

अमीरुल मोमिनीन अली अलैहिस सलाम ने फ़रमाया: दो चीज़ों की कद्र उसके खोने के बाद होती है एक नौजवानी दूसरे सेहत । मासूमीन अलैहिमुस सलाम ने नौजवानों पर बहुत भरोसा किया है , उनकी दीनी तालीम व तरबियत की ख़ास ताकीद फरमाई है और हमें उसी का हुक्म भी दिया है क्योंकि ये हक़ को जल्द क़ुबूल करते हैं और यही मुल्क व मिल्लत का मुस्तकबिल और गिरां कद्र सरमाया भी हैं!

लिहाज़ा मुअस्सेसा ए अह्यायु अमरेना की तरजीहात में से है कि इस क़ौमी सरमाये को दीनी बेदारी से मुज़ैय्यन करें ताकि हज़रत वली असर अज्जलल्लाह फरजहुश्शरीफ़ के जुहूरे पुर नूर की आमादगी के तकाज़े को पूरा करने की कोशिश की जा सके।
लेहाज़ा ख्वाहिश मंद नौजवान नीचे दिए गये नंबरों से फ़ार्म हासिल करें और 10 मई से 31 मई तक फ़ार्म जमा करायें।

शरायत


1: हाई स्कूल या उससे ऊपर की डिग्री हो

2: महज़बी और दीनी मालूमात हासिल करने की चाहत हो।

3: इदारे के क़ानून व उसूल पर अमल करने का अहद करें।

4: कैंप के दौरान कोई छुट्टी नही दी जाएगी।

नोट : 4 जून को नमाज़ ए मग़रेबैन तक कैंप में पहुंचना ज़रुरी है

मिनजानिब : मुअस्सेसा ए अह्यायु अमरेना ट्रस्ट लखनऊ

बा मक़ाम: अल मुज्तबा यूनिटी एजूकेशनल हास्टल सैदपुरा रोड, इलाहाबाद
बराए राब्ता : 9170921145, 7380597311, 8299650813

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .